सोनभद्र : पॉच वर्षीय मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिलने से गॉव मे सनसनी
डाला (सोनभद्र) : चोपन थाना क्षेत्र के गड़वानी गॉव मे सोमवार की सुबह छ बजे पॉच वर्षीय मासुम का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिलने से गॉव मे सनसनी फैल गई,पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया|जानकारी के अनुसार संतोष (05)पुत्र स्व बीरबल बिति रात्रि करमा नृत्य देखने गया था|संतोष जब घर वापस नही पहुचा तो खोजते खोजते मॉ करमा स्थल पर पहुंच गई वहॉ