जाह्नवी बहल ने पक्षियों की आजादी के लिए छेड़ी जंग
(जी.एन.एस) ता. 31 लुधियाना श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर समाजसेवीं जाह्नवी बहल ने पक्षियों की आज़ादी के लिए जंग छेड़ दी है। इस संबंधित जाह्नवी ने मुख्यमंत्री, डी.जी.पी. और विश्व की सबसे बड़ी एनिमल एजेंसी ‘पेटा’ को भी पत्र लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि पक्षियों को पिंजरो में कैद और खरीद -फरोख्त करने वालों पर सख़्त कार्रवाई हो तांकि पक्षियों को आजाद