दिसंबर तक पंजाब को खुले में शौच मुक्त कर लिया जायेगा – तृप्त बाजवा
(जी.एन.एस) ता. 07 चंडीगढ़ खुले में शौच जाने को ख़त्म करने के उद्देश्य को लेकर राज्य के हर घर में शौचालय बनाने की मुहिम के अंतर्गत जि़ला गुरदासपुर के ब्लॉक फतेहगढ़ चूडिय़ां के गांव दाबांवाल में जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग के कैबिनेट मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा द्वारा ‘मॉस कंस्ट्रंक्शन कैंपेन’ के अंतर्गत पखाने बनाने की शुरुआत की गई। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर स. गुरलवलीन