बहादुरगढ़ से मुंडका तक मेट्रो लाइन का काम लगभग पूरा, परीक्षण का काम जल्द
(जी.एन.एस) ता. 07 चण्डीगढ़ हरियाणा के बहादुरगढ़ से मुंडका (दिल्ली) तक मेट्रो लाईन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इस लाईन के परीक्षण का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। इसके अलावा, वाई.एम.सी.ए चौक फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक मैट्रो का कार्य जून 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढ़ेसी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मास रेपिड ट्रांसर्पोट कारपोरेशन की 25वीं बोर्ड बैठक