सुषमा के ट्वीट पर एक्शन में आये कैप्टन, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के आदेश
(जी.एन.एस) ता. 07 चंडीगढ़ केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ट्वीट करके कैप्टन अमरिंदर सिंह को फर्जी और धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अगले ही दिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी एक्शन में आ गए और उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी कर ऐसे एजेंटों पर शिकंजा कसने को कहा है।