जौनपुर:सड़क हादसों में दारोगा समेत दो की मौत, आठ घायल
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दारोगा व युवक की मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के चिरंजीवी छट्ठा निवासी पंवारा थाने पर तैनात दारोगा मोहम्मद साहब जान (59) शनिवार की सुबह दस बजे स्कूटी से भारतीय स्टेट बैंक की सतहरिया शाखा में पैसा निकालने जा रहे थे। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा