प्लास्टिक बैग पर बैन लगने से जूट इंडस्ट्री को मिला बूस्ट
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली पर्यावरण को बचाने के लिए भारत ही नहीं पूरी दुनिया प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रही है। इसका फायदा गोल्ड फाइबर कहे जाने वाले जूट को मिल रहा है। जूट मिलों को बड़ी मात्रा में ऑर्डर मिल रहे हैं। न सिर्फ सरकार बल्कि टेस्को और मुजी जैसे ग्लोबल रिटेलर्स भी जूट के थैलों की डिमांड कर रहे हैं। इससे जूट इंडस्ट्री को बूस्ट मिला