महिला एनबीए में खेलना मेरा लक्ष्य : हरसिमरन
(जी.एन.एस) ता.05 कोलकाता भारत की हरसिमरन कौर को सात से 24 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया के बास्केटबाल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगाए जाने वाले कैम्प के लिए एनबीए ग्लोबल अकादमी ने आमंत्रित किया गया है। हरसिमरन ने कहा है कि महिला एनबीए में लंबे समय तक खेलते रहना उनका मुख्य लक्ष्य है। 16 साल की हरसिमरन एनबीए महिला कार्यक्रम की पहली सदस्य बन गई हैं, साथ ही वह आस्ट्रेलिया के