नौकरियों को स्किल्ड, अनस्किल्ड और हाइली स्किल्ड श्रेणी में बांटने जा रही है सरकार
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली सरकार देश में मौजूद सभी प्रकार की नौकरियों को अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और हाइली स्किल्ड श्रेणी में बांटने जा रही है। इसी के आधार पर सभी नौकरियों की न्यूनतम मजदूरी तय होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मजदूरी (केंद्रीय) नियमावली-2019 का एक मसौदा जारी किया है और उस पर आम लोगों की टिप्पणी मांगी गई है।सरकार का मानना है कि इससे विभिन्न नौकरियों में