बाराबंकी:तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया गया
(जीएनएस) बाराबंकी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी राभ नारायण यादव की अध्यक्षता व तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह के संयोजन मे हुआ जिसमे कुल 42 प्रार्थना पत्र आये 6 प्रार्थना पत्रो का दिवस मे निस्तारण भी किया गया है । दिवस के पश्चात उपजिलाधिकारी ने समस्त विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियो को सख्त हिदायत दिया है कि जनता की शिकायतो के प्रार्थना पत्रो का गुणवक्ता युक्त निस्तारण हो ।एस डी एम