1303 सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाक रवाना
(जी.एन.एस) ता. 06 अमृतसर/लाहौर श्री गुरु नानक देव जी का गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में 550वां प्रकाश पर्व मनाने शिरोमणि कमेटी की तरफ से 1303 सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना हो गया। जत्थेका नेतृत्व कमेटी के मैंबर गुरमीत सिंह बूह, बाबा चरणजीत सिंह जस्सोवाल, रविन्द्र कौर अजराना कर रहे हैं, जनरल प्रबंधक के तौर पर गुरिंद्रपाल सिंह ठरू और करणजीत सिंह भी शामिल हैं। मुख्य सचिव डा. रूप सिंह