सोनभद्र :बदबू से गुलजार आदर्श नगर पंचायत दुद्धी,आमजनमानस में आक्रोश
दुद्धी (सोनभद्र) : स्थानीय कस्बा दुद्धी एन एच्75 मार्ग से सटे डीआर पैलेस व मखतब जब्बारिया के सामने नहर में गंदगी व कूड़े का अम्बार से पटा पड़ा है जिससे नहरों से उठने वाले बदबू युक्त दुर्गंध से रहवासियों एवं विद्यालय में पढ़ने वाले मासूम बच्चो के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है ज्ञात हो की डीआर पैलेस में अतिथि गृह में आये दिन लोग