सोनभद्र :जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व गड़ासे,आधा दर्जन लोग हुए घायल,एक गंभीर वाराणसी रेफर
चोपन (सोनभद्र) : चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर के पश्चात ग्राम पंचायत भभाईच टोला गरन में 15 वर्ष पुरानी रंजिश जमीनी विवाद चली आ रही थी जो पक्षो ने जमीनी विवाद के सम्बंध में सम्बंधित पुलिस को अवगत करा दिए थे लेकिन पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी नही किया जिसके कारण दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे व गड़ासे अगर समय रहते दोनों पक्षों