सोनभद्र : श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन
चोपन (सोनभद्र) : विकास खंड चोपन के सिंदुरिया गांव में श्री हनुमान प्रसाद पांडे जी के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वाचक श्री शारदा नंद जी महाराज ने कहा कि इस युग में हर जीव सुख शांति तो चाहता है किंतु जिसका नाम लेने से सुख शांति व भक्ति मिलेगी उस नाम को नहीं लेता वह नाम है सर्वेश्वरी श्री राधा रानी का नाम जिस जिह्वा