विश्व नंबर-1 बनना मेरा लक्ष्य नहीं है : नडाल
(जी.एन.एस) ता. 09 लंदन एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स की शुरुआत रविवार से हो रही है। इससे तय होगा कि राफेल नडाल और नोवाक जोकोविक में से कौन साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी के तौर पर करता है। स्पेन के नडाल ने हालांकि शुक्रवार को कहा है कि रैंकिंग में पहले स्थान पर होना कभी भी उनका लक्ष्य नहीं रहा है। नडाल वर्ल्ड नंबर-1 के तौर पर लंदन पहुंचे