अम्बेडकर नगर:वारावफात के अवसर पर बुनकर नगरी टांडा में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम रहा
अम्बेडकर नगर, संजय दुबे(जी एनएस) अंबेडकरनगर वारावफात के अवसर पर बुनकर नगरी टांडा में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम रहा कहीं पर किसी भी प्रकार की उन्माद की स्थिति नहीं उत्पन्न होने पाए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी अमरनाथ टांडा क्षेत्र के सभी मार्केट एवं छज्जा पुर तिराहे से लेकर घूरन सा चौराहा