फ़ीस बढौतरी पर JNU में विरोध प्रदर्शन, हिरासत में कई छात्र
JNU में फ़ीस बढौतरी को लेकर छात्रो का प्रदर्शन। पहली बार छात्रों पर सर्विस और यूटिलिटी चार्ज, छात्रों का कहना है की बिना बताए ही चार्ज में हुई बढौतरी। सर्विस चार्ज के तौर पर १७०० रुपीये देने होंगे। सिल्गल सीटर रूम की फ़ीस 20 से बढाकर 600 हुई। डबल सीटर रूम की फ़ीस भी 10 से बढाकर 300 हुई।
(जी.एन.एस) ता. 11 नई दिल्ली दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में सोमवार को छात्र संघ ने आज विरोध मार्च निकाला। हॉस्टल फीस बढ़ोतरी और ड्रेस कोड के मसले को लेकर जेएनयू छात्र संघ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं छात्र इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेट्स भी तोड़ दिए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने