रियल एस्टेट कंपनियों के समक्ष नकदी की समस्या, स्थिति जल्द सुधरने की उम्मीदः JLL प्रमुख
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ली जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियां फिलहाल भारी नकदी समस्या से गुजर रही है लेकिन सरकार के अटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का कोष उपलब्ध कराने की घोषणा से स्थिति सुधर सकती है। जेएलएल इंडिया के सीईओ और क्षेत्रीय प्रमुख रमेश नायर ने बुधवार को यह बात कही। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोष का वितरण अटकी