ममता ने नोटबंदी को डिमो-डिज़ॉस्टर बताते हुए DP को रखा काला
(जी.एन.एस) ता. 08 कोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को ‘‘डिमो-डिज़ॉस्टर’’ (नोटबंदी हादसा) बताते हुए टि्वटर पर अपने डिस्प्ले पिक्चर को काला कर दिया. गौरतलब है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित ज्यादातर विपक्षी दल बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा होने के अवसर पर ‘काला दिवस’ मना रहे हैं. ममता ने सोमवार को घोषणा की थी कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वह