सोनभद्र :धवस्त मार्ग को पत्थर खदान संचालक द्वारा मिट्टियों से पाट कर की जा रही है खानापूर्ती
गुरमा (सोनभद्र) : चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीतापुर गाँव में पिछले लगभग एक वर्ष से पत्थर की खदान से पत्थर लोड कर आने जाने वाले दो दर्जन से अधिक टिपरो से मीतापुर-रेडिया मार्ग को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने के बाद अब मीतापुर-कुरहुल संपर्क मार्ग को नष्ट करने में लगे हुए है आलम यह है कि पहले से ही टूटी सड़क का पर धूल उड़ाती हुई टीपर बेतहाशा गति