बाराबंकी:लेखपालों की मांगें न माने जाने के कारण मुख्यालय से बदोसराय चैराहे तक निकाली गई बाइक रैली
सिरौली/ गौसपुर /बाराबंकी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आवाहन पर लेखपालों की मांगें न माने जाने के कारण पूर्व निर्धारित आंदोलन के क्रम में कल 19 नवम्बर को तहसील मुख्यालय से बदोसराय चैराहे तक बाइक रैली पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत रावत की अगुवायी मे निकाली । व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन मांग पत्र दिया जायेगा । बाइक रैली मे आनन्द कुमार शर्मा अजय कुमार रावत योगेन्द्र सिंह महेन्द्र जायसवाल