बाराबंकी:तहसील दिवस पर 50 प्रार्थना पत्र आये 5 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण
बाराबंकी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व सन्दीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व उपजिलाधिकारी रामनारायण यादव के संयोजन मे हुआ जिसमे कुल 50 प्रार्थना पत्र आये। 5 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण भी किया गया। ग्राम मेलारायगंज की साविरा खातून पत्नी अब्दुल खालिक द्वारा ग्राम मेलारायगंज मे ईदगाह के पास बैनामे द्वारा ली गयी भूमि पर गांव के लोगो द्वारा राजस्व प्रशासन के निशादेही कर देने