लखनऊ:मानव तस्करी को रोकने के लिये पीड़ित उतरे मैदान में, आईएलएफएटी की शुरूआत की
लखनऊ। मानव तस्करी के पीड़ितों ने इसे खत्म करने के इरादे से इंडियन लीडरशिप फोरम अगेंस्टर ट्रैफिकिंग (आईएलएफएटी) की शुरूआत की है। इस मंच के जरिये मानव तस्करी के शिकार हो चुके लगभग लगभग ढाई हजार लोग तस्करी के विभिन्न रूपों जबरन और बंधुआ मजदूरी, यौन तस्करी, भीख, बाल वधु विवाह, घरेलू बंधक, ईंट और चूड़ी फैक्ट्रियों में काम करने वाले के खिलाफ जमीनी स्तर पर लड़ रहे है, और