सोनभद्र : द्धादश ज्योर्तिलिंग विग्रह पूजन हुआ सम्पन्न
रेणुकूट (सोनभद्र) : स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड सेवा समिति एवं गुरु कृपा आश्रम ट्रस्ट द्धारा आयोजित द्धादश ज्योर्तिलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि बिधान पूर्वक सम्पन्न हुआ ।सर्वप्रथम आये हुए शास्त्रीयो ने यजमान महेश पांडे एवं प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के द्धारा द्धादश विग्रह की पूजन आदि कराया ।इसके बाद विभिन्न मंडलीयो के द्धारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आरती तथा प्रसाद वितरण के साथ पूरा कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न