लखनऊ:डेंगू की बीमारी से प्रभावित परिवारों से मिलकर हालचाल लेने पहुॅंचे अजय कुमार लल्लू
(जीएनएस) लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज प्रातः जनपद कानपुर के पिहानी ग्राम पहुंचे जहां डेंगू की बीमारी से प्रभावित परिवारों से मिलकर हालचाल लिया। इसके उपरान्त नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट, भांैती, कानपुर हाईवे कूड़ा निस्तारण स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया एवं भौती में डेंगू बीमारी से प्रभावित लोगों से भेंट-मुलाकात की व हैलेट अस्पताल पहुंचकर डेंगू के पीड़ित मरीजों का कुशलछेम पूछा और वहां