फौगाट परिवार में जल्द होगा खुशियों का डबल धमाल, बबीता के बाद संगीता लेगी 7 फेरे
(जी.एन.एस) ता. 22 चंडीगढ़ गांव बलाली में फिलहाल फौगाट परिवार में बबीता की शादी को लेकर काफी व्यस्त माहौल चल रहा है, लेकिन इस परिवार में जल्द खुशियों का डबल धमाल होने वाला है। इस बात की पुष्टि द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फौगाट ने स्वयं की है। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को उनकी छोटी बेटी संगीता फौगाट का रिश्ता भी तय किया जा सकता है। उन्होंने अपनी बेटी के जीवन