कुल्लू में माइनिंग गार्ड व वन कर्मी पर खनन माफिया का हमला
(जी.एन.एस) ता. 22 कुल्लू हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में खनन माफिया द्वारा माइनिंग विभाग के गार्ड व वन विभाग के एक कर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है। मामले के संदर्भ में शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बंजार बीट के खनन गार्ड सुचेत सिंह और वन विभाग के कर्मी दोत राम कुल्लू की उपतहसील सैंज के छुरजा