बांदा:मंडल में फर्जी मिले 16,635 शौचालय पंचायतीराज विभाग ने रिपोर्ट सरकार को भेज दी
(जीएनएस) बांदा । चित्रकूटधाम मंडल में शौचालय निर्माण में की गई आंकड़ेबाजी की परतें खुलने लगी हैं। शासन के निर्देश पर पिछले माह कराए गए सत्यापन में 16,635 शौचालय सत्यापन टीमों को ढूंढे नहीं मिले, जबकि अभिलेखों में ये दर्ज हैं। पंचायतीराज विभाग ने रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग के माध्यम शौचालयविहीन परिवारों का बेसलाइन सर्वे कराया