पंडित कहने के विवाद में युवक को मारी गोली
(जी.एन.एस) ता. 25 मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने महज पंडित कहने के विवाद में एक युवक को न केवल गोली मार दी बल्कि उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। घटना जिले के अहियापुर थाना के आदर्श नगर की है। गोली सोनू नामक एक युवक के पैर में लगी है जो बैरिया स्थित एक निजी नॄसग होम में इलाजरत है वहीं बाइक चला रहे दूसरे युवक