अन्नाद्रमुक के चुनाव चिह्न के मामले में सुनवाई पूरी, कुछ दिन में आयोग देगा फैसला
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली चुनाव आयोग ने बुधवार (8 नवंबर) को अन्नाद्रमुक के चुनाव चिह्न के मामले में सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रखा जिसे अगले कुछ दिन में सुनाया जा सकता है. अन्नाद्रमुक के ई के पलानी स्वामी- ओ पनीरसेल्वम तथा शशिकला नटराजन की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी खेमों ने बुधवार (8 नवंबर) को मामले में सातवीं सुनवाई के दौरान अपनी दलीलें पूरी कीं. शशिकला खेमा पलानीस्वामी-पनीरसेल्वम धड़े