ओडिशा: हाथों में 12 और पैरों में हैं 20 उंगलियां, गांव वालों ने घोषित किया ‘डायन’
(जी.एन.एस) ता. 25 भुवनेश्वर ओडिशा के गंजम जिले के कड़ापाड़ा गांव की नायक कुमारी (63) को लोगों ने डायन करार दिया है। गांववालों से बचने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन घर की चारदीवारी के भीतर ही गुजारा है। उनके साथ ऐसा महज इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके हाथों में 12 और पैरों में 20 उंगलियां हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा आनुवंशिक गड़बड़ी की वजह से हुआ