सलखान खान की फिल्म अपने आप में एक शैली : रणदीप हुड्डा
(जी.एन.एस) ता.25 मुंबई अभिनेता रणदीप हुड्डा सलखान खान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता का कहना है कि सुपरस्टार सलमान की फिल्म खुद में ही एक शैली है। रणदीप हुड्डा ने बताया, फिल्म ‘किक’ में मैंने सलमान को बदला। ‘सुल्तान’ में मैंने सलमान को प्रशिक्षण दिया और इस फिल्म (राधे) में हम एक-दूसरे का आमना-सामना करते नजर आएंगे। सलमान की फिल्म खुद में ही