ट्रंप ने बगदादी को मार गिराने वाले कुत्ते को किया सम्मानित
(जी.एन.एस) ता.26 वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष रूप से प्रशिक्षित “नायक श्वान” कोनन को सम्मानित किया है जिसने ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी को मार गिराने के मिशन में अमेरिकी कमांडो की मदद की थी। अमेरिकी विशेष बलों ने सेना में शामिल श्वानों के साथ दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी बगदादी का पीछा कर अक्टूबर में उसे मार गिराया था। सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के