लखनऊ:झूॅठ और विश्वासघात पर आधारित सरकार का अंत, महाराष्ट्र की जनता की ‘‘विजय” -प्रमोद तिवारी
(जीएनएस) लखनऊ। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि आज ही के दिन मुम्बई में हुये आतंकी हमले में निर्दोर्षो की रक्षा करते हुये शहीद हुये सभी शहीदों को शत- शत नमन, श्रद्धांजलि, प्रणाम‘‘संविधान दिवस’’ पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पं. जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभभाई पटेल सहित सभी को शत- शत नमन, जिन्होंने भारत को एक ऐसा संविधान दिया