बाराबंकी:महिलाएं अगरबत्ती मोमबत्ती बनाकर आत्मनिर्भर बने प्रशिक्षण दिया गया
(जीएनएस) बाराबंकी। विकास खंड बंकी के ग्राम मंजीठा में जागो-री-जागो के संस्थापक चन्द्र प्रकाश द्वारा महिलाओ आत्मनिर्भर बने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे तकनीकी रिसोर्स पर्सन राजेश राजौरिया ने दिल्ली से आकर जागो-री- जागो महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यो और किशोरी वालेंटियर्स को अगरबत्ती में एसेंस लगाने,पैकेजिंग एवं विभिन्न प्रकार की मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा किशोरीयो को