वकीलों की हड़ताल: बहुचर्चित रूबिया अपहरण एवं वायु सैनिक हत्या मामलों की सुनवाई स्थगित
(जी.एन.एस) ता. 27 जम्मू डा.रूबिया सईद अपहरण एवं वायु सेना कर्मियों की हत्या के बहुचर्चित मामले में आज टाडा कोर्ट के प्रिजाइडिंग अफसर सुभाष सी. गुप्ता द्वारा वकीलों की हड़ताल के चलते मामले की सुनवाई को अगली तारीख तक टाल दिया गया। आज सुनवाई के दौरान यासीन मलिक एवं शौकत बख्शी वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा तथा मामले के अन्य आरोपी अदालत में उपस्थित थे। अदालत के कारण आरोपियों के वकीलों के