भारत का इस्पात उत्पादन अक्टूबर में 3.4 फीसदी गिरकर करीब 91 लाख टन रहा
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अक्टूबर माह में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 3.4 फीसदी घटकर 90.89 लाख टन रहा। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वर्ल्डस्टील ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि एक साल पहले इसी माह के दौरान भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 94.08 लाख टन रहा था। इस दौरान वैश्विक इस्पात