एयरटेल की BSNL को डिसकनेक्शन की धमकी, कंपनी ने खटखटाया DoT का दरवाजा
(जी.एन.एस) ता. 27 कोलकाता भारत संचार निगम लिमिटेड ने दूरसंचार विभाग के पास भारती एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक, सुनील मित्तल की फर्म ने उसे धमकी दी है कि अगर BSNL ने टाटा टेलिसर्विसेज और भारती को मर्ज यानी मिली हुई कंपनी नहीं माना तो वह उसके ग्राहकों की कॉल डिसकनेक्ट कर देगी। BSNL ने DoT को 21 नवंबर को लिखे पत्र में