सोने का भाव 35 रुपए टूटकर रह गया 38,503 रुपए/10 ग्राम, चांदी हुई मजबूत
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली रुपए की मजबूती के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 35 रुपए गिरकर 38,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी के भाव में 147 रुपए की तेजी रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार मूल्यवान धातु का भाव इससे पहले मंगलवार को 38,538 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 147 रुपए बढ़कर 45,345 रुपए किलो पर पहुंच