जालौन:दहेज न देने पर बोला तीन तलाक, रिपोर्ट
(जीएनएस) उरई/ जालौन। गोहन थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, ससुरालीवाले दहेज की मांग कर रहे है और पति दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। पति ने उसे तीन तलाक भी बोला है। महिला के एक पुत्र अल्ताफ भी है।पीड़ित महिला गोहन निवासी नाजिरा पत्नी नाजिम ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही