गोण्डा:11वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना प्रदर्शन
(जीएनएस) गोण्डा। नहर खुदाई के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर किसानों के साथ महिला किसान भी डटी हुई हैं। उनका कहना है कि अब लड़ाई आरपार की होगी। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं आया है। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को भी खेतों में भोजन तैयार कर वहीं जलपान करने के बाद सभी किसान धरनास्थल