छतीसगढ़: संपत्ति के लिए माँ पर टूट पड़ी बेटी, मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 28 रायपुर राजधानी में फर्जी तरीके से जमीन और मकान हथियाने का मामला सामने आया है। दरअसल ये मामला फाफाडीह के रूपरेला परिवार का है। डॉक्टर्स परिवार में जमीन और मकान को लेकर विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूपरेला परिवार की बेटी रूपा सावंत ने अपनी ही मां पर संपत्ति से नाम हटाने का आरोप लगाया है। रूपा सावंत ने मां,भाई और ड्राइवर