लखनऊ:कर्ज के बोझ से न उभर पाने पर मां पिता और बेटे ने खाया जहर
(जीएनएस) लखनऊ। गोसाईगंज के मांढरमऊ कला गांव में बैंक व सूदखोरों से कर्ज लेकर प्लाई बोर्ड की दुकान खोलने वाले रमेश कुमार (52) ने व्यापार में घाटा आ जाने के कारण बुधवार की देर रात अपनी पत्नी सावित्री देवी (48) व बेटा विकास कुमार (24) तीनों ने जहर खा लिया। हालत विगड़ने पर बेटे विकास ने घटना की जानकारी गोसाईगंज के बढ़ेहा गांव निवासी अपने जीजा कमलाकांत को घटना की