केन्द्र ने अभी तक नहीं भेजा GST का बकाया,पंजाब में गहराया वित्तीय सकंट
(जी.एन.एस) ता. 29 जालंधर केन्द्र सरकार ने पंजाब को जी.एस.टी. का बकाया 31 अक्तूबर तक रिलीज करना था परंतु एक माह बीत जाने के बावजूद अभी तक यह राशि रिलीज नहीं हो सकी है। इससे पंजाब सरकार के समक्ष वित्तीय संकट गहराया हुआ है। केन्द्र के वायदे के अनुसार अगस्त व सितम्बर माह की जी.एस.टी. के बकाए की 2100 करोड़ की राशि 31 अक्तूबर तक पंजाब को मिल जानी चाहिए