अति-आत्मविश्वास और दिल्ली पर निर्भरता ने फडणवीस की राजनीति खत्म की: राउत
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के मुद्दे पर बीजेपी से रास्ते अलग होने के बाद से शिवसेना नेता संजय राउत का तीखा प्रहार जारी है। इस बार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना निशाना बनाया है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के अपने कॉलम ‘रोकटोक’ में लिखा कि जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास और दिल्ली पर निर्भरता ने फडणवीस की राजनीति खत्म कर दी।