सोनभद्र: धांधली के आरोप पर स्ट्रांग रूम किया सील, मतों की होगी रिकॉउंटिंग
दुद्धी (सोनभद्र) : अपना दल एस छात्रमंच के प्रदेश सचिव राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में छात्रनेता दोपहर साढ़े 3 बजे भाऊ राव देवरस पीजी कालेज पहुँच गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए।प्रदेश सचिव राहुल प्रताप सिंह संग छात्रनेताओं का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने चुनाव में काउंटिंग में धांधली किया है।श्री सिंह का कहना था