छतीसगढ़: अंतागढ़ टेपकांड में कल वाइस सैंपल देंगे मंतूराम पवार
(जी.एन.एस) ता. 02 रायपुर खबर आ रही है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार कल वाइस सैंपल देंगे। मंतूराम पवार ने कहा- जब मैं वाईस देने तैयार हूँ तो डा.रमनसिंह के दामाद डा.पुनित गुप्ता, पुर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और अमित जोगी को भी वाईस देना चाहिए यदि नहीं देते हैं तो मा.न्यायालय की अपमानना है ,तथा अंतागढ़ प्रकरण में छाक्ष छुपाना चाहते हैं। यदि र्निदोष हैं तो वाईस देने