राजस्थान की मासूम निर्भया की मां ने लगायी गुहार… सुप्रीम कोर्ट खुद की देरी पर संज्ञान क्यों नहीं लेता..?
राजसमंद में जनवरी 2013 को बच्ची से हुई दरिंदगी के आरोपी को सेशन कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा, लेकिन फांसी आज तक नहीं हो पायी लकी जैन,(G.N.S)। “घर में डर और दर्द आज भी वैसे ही पसरा है, जैसा छह साल पहले था, टीवी पर टोंक में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी और हैदराबाद की डॉक्टर के दुष्कर्म और निर्मम हत्या की खबर देखकर मां की आंखें