एशिया के सबसे बड़े दानवीर बने अजीम प्रेमजी, इस साल 52750 करोड़ रुपए के शेयर किए दान
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी एशिया के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं। प्रेमजी ने इस साल 760 करोड़ डॉलर (52,750 करोड़ रुपए) की वैल्यू के विप्रो के शेयर दान किए। वे अब तक 2,100 करोड़ डॉलर (1.45 लाख करोड़) की वैल्यू के शेयर समाज सेवा के कामों के लिए दे चुके हैं। फोर्ब्स की ओर से जारी