जालौन:पुलिस लाइन के पास नर्सिंगहोम की कैशियर से 80 हजार की लूट
( जीएनएस) उरई/ जालौन। पुलिस लाइन के पास ई-रिक्शे पर सवार नर्सिंगहोम की कैशियर से बाइक सवार लुटेरे ने 80 हजार रुपये लूट लिए। कोतवाल शिवगोपाल का कहना है कि कैशियर की तहरीर पर लूट का मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश की जा रही है। चुर्खी रोड निवासी लक्ष्मी पुत्री भगवती कोतवाली के निकट स्थित एक नर्सिंगहोम में कैशियर का काम करती है। लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि